राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का एक बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अजमेर में मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस ने आज किया है विरोध प्रदर्शन, इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा का एक छोटा सा वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, डोटासरा ने कहा- जब हम किसी ब्यूरोक्रेट को फ़ोन करते हैं तो कहते हैं भाई साब रात को FaceTime पर करता हूं…मैं तेरी लुगाई हूँ क्या, जो तू रात को मेरे को FaceTime पर करेगा, देखें वीडियो
यह भी पढ़े: अमित शाह से मुलाकात के बाद ज्योति मिर्धा ने विधायक निधि रिश्वत मामले को लेकर दिया बड़ा बयान



























