राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधायक निधि रिश्वत मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने दिया बड़ा बयान, श्रीमाधोपुर में मीडिया से बात करते हुए ज्योति मिर्धा ने हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसे विधायक रेवंतराम डांगा के मामले पर मिर्धा ने स्पष्ट किया कि भाजपा भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर है अडिग, यह मामला फिलहाल पार्टी की एथिक्स कमेटी के पास है, जिसके तहत विधायक से मांगा गया है जवाब, इसके लिए उन्होंने भी कमेटी से 15 दिन का मांगा है समय, जिसके बाद ही पार्टी और कमेटी लेगी उचित निर्णय, ज्योति मिर्धा ने आगे कहा- BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पार्टी की तरफ से इस मामले पर लिया है संज्ञान और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा, अगर वीडियो में जो दिख रहा है वह सच है तो खींवसर के लोगों की भावनाएं आहत होंगी क्योंकि फ्यूचर में लोगों ने चुनाव के दौरान उनका बहुत दिया था साथ, जब तक पूरा सच सामने नहीं आ जाता, तब तक कोई कमेंट करना ठीक नहीं है, अगर यह मामला सच है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, बता दें कुछ दिन पहले ही ज्योति मिर्धा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की है मुलाकात, शाह से मुलाकात के बाद ज्योति मिर्धा का यह बयान माना जा रहा है महत्वपूर्ण



























