‘…ऐसा नेता बार-बार नहीं मिलता’- जानिए पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने किरोड़ी मीणा को लेकर क्यों कही ये बड़ी बात?

golma devi on kirodi lal meena
golma devi on kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी मीणा ने दिया बड़ा बयान, टोडाभीम प्रीमियर लीग क्रिकेट महोत्सव के मंच से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बोलीं गोलमा देवी, टोडाभीम प्रीमियर लीग क्रिकेट महोत्सव के मंच को संबोधित करते हुए .गोलमा देवी ने कहा- मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं, मुझे किसी ने पढ़ाया नहीं, पहले के समय में पढ़ाई नहीं करवाई जाती थी, इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए गोलमा देवी ने कहा- मोबाइल खतरनाक है, आज के समय में लड़के-लड़कियां मोबाइल में उलझे हैं, जबकि शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, पूर्व मंत्री ने आगे कहा- मैं भूतपूर्व मंत्री हूं, मेरे पास बजट की कोई कमी नहीं है, प्रतियोगिता के आयोजकों ने मुझे उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से विकास के काम जरूर करवा लो, ऐसा नेता बार-बार नहीं मिलता, वही उन्होंने सड़क निर्माण का जिक्र करते हुए कहा- जहां सड़क नहीं है, वहां सड़क जरूर बनवा लो, जब उन्होंने सासरे में सड़क न होने की बात कही तो किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब दिया, मेरे लिए तो सभी सासरे हैं, इतना ही नहीं पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने किरोड़ी मीणा को लेकर आगे कहा- टोडाभीम का बाबा नहीं, फूफा है, फूफा उसी दिन आएगा, जिस दिन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा, उसी दिन किरोड़ी लाल मीणा टोडाभीम आएंगे

Google search engine