रेवंतराम डांगा के जवाब से पार्टी नहीं संतुष्ट! मदन राठौड़ ने दिया ये बड़ा बयान

6920b137 afc3 4715 b9b3 f210e4cbab8f
6920b137 afc3 4715 b9b3 f210e4cbab8f

राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, विधायक फंड में कमीशन मांगने के मामले में भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की बड़ सकती है मुश्किलें,  विधायक डांगा की ओर से नोटिस का जो जवाब दिया गया है, उससे पार्टी माही है संतुष्ट, इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा – हमें विधायक का जवाब मिल गया है, लेकिन, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं, यह मामला अनुशासन समिति के हवाले कर दिया गया है, समिति इस प्रकरण में विस्तृत जांच के बाद रिपोर्ट सौपेंगी, जिस पर पार्टी निर्णय करेगी, मदन राठौड़ ने आगे कहा- हमारे यहां व्यवस्था है, जिसके तहत इस तरह का मामला आने पर हम संबंधित को कारण बताओ नोटिस देते हैं, जवाब आने पर उसकी विवेचना हमारे स्तर पर की जाती है, जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर मामला अनुशासन समिति को सौंपा जाता है, वही विधायक डांगा को लेकर एक चर्चा यह भी है कि पार्टी उनको कर सकती है निलंबित!

Google search engine