अचानक बीजेपी के इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, देखें पूरी खबर

Rajesh Junwatha passed away
Rajesh Junwatha passed away

उत्तरखंड की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश जुवांठा का आज लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, उन्होंने देहरादून के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, राजेश जुवांठा के निधन की खबर मिलते ही पुरोला सहित पूरे उत्तरकाशी जनपद में दौड़ गई शोक की लहर, वही उनके निधन पर बीजेपी के कई दिग्गज कार्यकर्ताओं ने जताया शोक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जताया दुःख, मिली जानकरी के अनुसार राजेश जूंवाठा बीते कुछ समय से चल रहे थे अस्वस्थ और देहरादून में उपचाराधीन थे, बता दें राजेश जुवांठा 2007 में कांग्रेस के टिकट पर पुरोला विधानसभा क्षेत्र से हुए थे विधायक निर्वाचित, बाद के वर्षों में वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती थी, उनका राजनीतिक जीवन जनसरोकारों और क्षेत्रीय मुद्दों के प्रति समर्पित रहा

screenshot 2025 12 22t114548.002
screenshot 2025 12 22t114548.002
Google search engine