विधायक निधि रिश्वत मामले को लेकर बड़ी खबर, तीनों विधायक आज हुए विधानसभा की सदाचार कमेटी के सामने पेश, भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर है आरोप, कमेटी खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस MLA अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय ऋतु बनावत से की वन-टू-वन सवाल, वही मिली जानकारी के अनुसार तीनों विधायकों ने कमेटी से माँगा है समय, तीनों ने आपको निर्दोष बताया तो कमेटी ने सबूत मांगा, सबूत पेश करने के लिए दोनों ने समय मांगा है, जिसे कमेटी ने मान लिया है, वही तीनों ने कहा- हमने कोई कमीशन नहीं लिया है, हम नहीं भ्रष्टाचार में शामिल, इतना ही नहीं सभी ने CBI जाँच की मांग की है, विधायक निधि रिश्वत मामले में कमेटी ने जिस पत्रकार ने किया है स्टिंग उसको भी बुलाया गया है, वही इस मामले को लेकर कमेटी अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने मीडिया से कहा- पत्रकार जिन्होंने स्टिंग ऑपरेशन किया है, उन्हें भी समिति ने बुलाया है, तमाम तथ्य आने के बाद समिति सत्यता के साथ जांच करेगी, इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी से कमेटी मिलेगी, सदाचार कमेटी मजबूत समिति है, सीएम और स्पीकर के निर्देश साफ है, करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति साफ है, समिति पूरी जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी सामने लाएगी, BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को भी नोटिस भेजा गया है



























