राजस्थान HC ने 18 अक्टूबर तक RCA चुनाव पर लगाई अंतरिम रोक, RCA को दिया 1 सप्ताह का समय: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बड़ी खबर, मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए हुए RCA चुनाव पर 18 अक्टूबर तक लगाई अंतरिम रोक, इसके साथ ही कोर्ट ने आरसीए को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के दिए गए हैं निर्देश, वहीं मामले में हाईकोर्ट की ओर से पूर्व में मुख्य चुनाव अधिकारी रामलुभाया, प्रमुख खेल सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार सहित अन्य को नोटिस की अभी तक नहीं हुई है तामील, सुनवाई के दौरान आरसीए की ओर से कहा गया कि उन्हें याचिका पर विस्तृत जवाब पेश करना है और इसके लिए उन्हें दिया जाए और समय, गौरतलब है कि पूर्व आईएएस और प्रदेश के जिलों के पुनर्गठन के लिए बनी हाई पावर कमेटी के चेयरमैन रामलुभाया को आरसीए का मुख्य चुनाव अधिकारी बनाने को लेकर याचिकाओं में दी गई है चुनौती, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने गत 29 सितंबर को आदेश जारी कर 30 सितंबर को होने वाले चुनाव पर लगा दी थी रोक