राजस्थान को मिले चार नए आईपीएस अधिकारी, UPSC के निर्णय के बाद कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश: राज्य के चार RPS अफसरों का IPS में हुआ प्रमोशन, दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के निर्णय के बाद आज राज्य कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, प्रदेश में RPS से IPS में पदोन्नति के लिए रिक्त थे पांच पद, इसके लिए राज्य सरकार ने UPSC को भेजा था 15 अफसरों का पैनल, बैठक में चार अफसरों सुरेन्द्र सिंह, संजीव नैन, नरेन्द्र सिंह और योगेश गोयल के नाम पर लगी मुहर, डीओपीटी से मिले निर्देश के बाद राज्य कार्मिक विभाग ने सभी चारों अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश किए जारी, हालांकि एक आरपीएस सत्यपाल मिढ़ा को भी माना गया है पदोन्नति के योग्य, लेकिन उनके खिलाफ एसीबी में मामला विचाराधीन होने के कारण निर्णय के अधीन रखा गया है मिढ़ा का नाम, इस संबंध में डीओपीटी के निर्देश के बाद निकाले जाएंगे आदेश