राजस्थान: अलवर में सेल्समैन के साथ हुई क्रूरता पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार को घेरा, सैलरी मांगने पर सेल्समैन को जिंदा जलाने का मामला, बोलीं वसुंधरा राजे- ये अमानवीयता के साथ ही कांग्रेस सरकार के कुशासन का एक और नमूना, करौली में पुजारी को जिंदा जला देने के बाद राजस्थान की छवि को धुमिल करने वाली एक और घटना तो सतीश पूनियां ने प्रदेश को बताया क्राइम सिटी, कहा- ऐसा लगता है कि हम अफ्रीका के सोमालिया जैसे देश में रह रहे हैं जहां कानून नाम की नहीं है कोई व्यवस्था

Rajasthan (4)
Rajasthan (4)

Leave a Reply