राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी जरुरतमंदों को इंदिरा रसोई योजना की सौगात, मात्र 8 रुपये में मिलेगा खाना, सभी को बैठाकर खिलाया जाना पोष्टिक भोजन, दोनों समय का भोजन 8 रुपए में होगा उपलब्ध, सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम पांच से रात आठ बजे तक आम लोगों को मिलेगा भरपेट भोजन, प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों का किया जाएगा संचालन, ऑनलाइन मोनिटरिंग और सीधे स्टेट डाटा सेंटर से जोड़ा गया है योजना को, भोजन की गुणवत्ता की जांच समय समय पर की गई है फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा किये जाने की व्यवस्था, मुख्यमंत्री ने सीएम आवास से वर्चुव्ल तरीके से की योजना की लॉन्चिंग

Indirarasoiyojana
Indirarasoiyojana
Google search engine