पायलट खेमे को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा बयान, बोले सीएम गहलोत- विधायकों की नाराजगी दूर करने की जिम्मेदारी मेरी, मिलकर बैठकर सभी बातों को सुना जाएगा, जब तक जिंदा हूं सभी विधायकों का अभिभावक रहूंगा, विधायकों एवं आलाकमान ने मुझ पर जताया भरोसा, एक महीने तक होटल में रूककर भी कोई भी विधायक साथ छोड़कर नहीं गया जो बहुत बड़ी बात, फिर उठाया मीडिया की भूमिका पर सवाल, कहा- जो प्रदेश में हुआ उसे ठीक तरह से नहीं उठाया, बीजेपी नेताओं की हकीकत से ठीक से नहीं उठा पर्दा, बीजेपी की फूट आई सामने, कांग्रेस का संघर्ष खत्म होते ही बीजेपी ने कैंसिल की अपनी बाड़ाबंदी और विधायक दल की बैठक

Ashok Gehlot Rajasthan cm (अशोक गहलोत)
Ashok Gehlot Rajasthan cm (अशोक गहलोत)
Google search engine