‘मैंने अपना करीबी दोस्त और विश्वसनीय साथी खोया- अशोक गहलोत’ सीएम गहलोत ने फिर किया अपने घनिष्ठ मित्र अहमद पटेल को याद, कहा- कोई पूरा नहीं कर पायेगा अहमद भाई की कमी, उनके निधन को बताया राजनीतिक बिरादरी एवं राष्ट्र के लिये भी बड़ा आघात, बोल मुख्यमंत्री गहलोत— अहमद पटेल ने पूरा जीवन किया पार्टी के लिये समर्पित, सफलतापूर्वक जिम्मेदारियों को निभाने का बनाया एक इतिहास, चार दशकों के राजनीतिक सफर में संगठन को एकजुट रखने में बनाए रखी प्रतिबद्धता, मौजूदा हालातों में कांग्रेस पार्टी को महसूस होगी उनकी और अधिक कमी, ईश्वर से की परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना

Ashok Gehlot And Ahmed Patel
Ashok Gehlot And Ahmed Patel
Google search engine