यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय लल्लू की गिरफ्तारी पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- बिना किसी गलती के यूपी कांग्रेस के प्रमुख की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है, आम लोगों के लिए आवाज उठाना कोई अपराध नहीं है, अगर सत्ता में सभी राजनीतिक दल ऐसा करने लगते हैं तो यह कायम करेगा एक बुरी मिसाल, पीएमओ, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और अजय लल्लू की तुरंत रिहाई करनी चाहिए सुनिश्चित

Ashokgehlotsurgicalstrikescong 0
Ashokgehlotsurgicalstrikescong 0
Google search engine