‘अपने गिरेबान में झांको, नौटंकी मत करो, छोड़ो चमचागिरी’ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष, बोले सतीश पूनियां- सरकार खुद गुड़ खाए और गुलगुलों से परहेज की नसीहत, हाथरस में राहुल-प्रियंका के साथ धक्का मुक्की और गिरफ्तार के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने किया था जयपुर के अम्बेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन, जिसे सतीश पूनियां ने बताया नौटंकी, बोले पूनियां- ‘नौटंकी मत करो, अपराधों की राजधानी राजस्थान दलित उत्पीड़न में दूसरे नंबर है, इसका जवाब है क्या आपके पास, गांधीगिरी या गांधी परिवार की चमचागिरी, क्या धारा 144 यहां लागू नहीं है..पहले अपने गिरेबान में झांको’