‘विपक्ष को आना चाहिए आगे, सच्चाई पता करना उनका काम’ विपक्ष के सवाल का सीएम गहलोत ने दिया जवाब- हाथरस में राहुल और प्रियंका निभा रहे विपक्ष का कर्तव्य लेकिन बीजेपी ऐसा करने में विफल, खेरवाड़ा घटना का उदाहरण देते हुए बोले सीएम गहलोत- मदन दिलावर सहित विपक्ष के नेता घटनास्थल पर गए, हमने नहीं रोका, उनकी तरह कोई भी विपक्ष का नेता आए और सच्चाई पता करें, पुलिस प्रोटेक्शन के साथ सरकार खुद करेगी सहयोग लेकिन विपक्ष अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा, बोले मुख्यमंत्री- अगर विपक्ष का कोई नेता दिल्ली या राजस्थान से यहां आए और घटनास्थल पर जाना चाहिए तो हमें नहीं कोई आपत्ति, अगर कुछ छिपा नहीं तो आपत्ति भी नहीं, ये विपक्ष का अधिकार लेकिन हाथरस में रात दो बजे बच्ची का दाह संस्कार पुलिस वालों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ किया जबकि कोरोना काल में भी 20 लोगों को दाह संस्कार करने की इजाजत, कार्यवाही करना और लापरवाही करना करना दोनों अलग अलग बातें, जो विपक्ष की निभा रहा असली भूमिका, उसके साथ यूपी पुलिस ने ऐसा बर्ताव किया जिसकी करता हूं निंदा

Ashok Gehlot (6)
Ashok Gehlot (6)
Google search engine