पंजाब चुनाव में उतरेंगे राहुल, स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था चखेंगे लंगर, सभी 117 प्रत्याशी रहेंगे साथ: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार 27 जनवरी को पहुंचेंगे अमृतसर, पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी पार्टी के नेताओं और नए उम्मीदवारों के साथ अमृतसर में गोल्डन टेंपल में लंगर में होंगे शामिल, लंगर में शामिल होने के दौरान राहुल गांधी के साथ सभी 117 उम्मीदवार उपस्थित रहेंगे जिनको पार्टी ने इस बार के चुनाव में दिया है टिकट, पार्टी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरुवार सुबह दिल्ली से पहुंचेंगे अमृतसर, राहुल गांधी स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था और पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ लंगर में होंगे शामिल, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल भी जाएंगे राहुल, दिल्ली लौटने से पहले पंजाब फतेह वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित, पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी की पूरी कोशिश यही है कि किसी भी तरह से पार्टी में एकजुटता आए नजर, अंदरुनी कलह की वजह से पार्टी को नहीं हो किसी भी प्रकार का नुकसान

पंजाब चुनाव में उतरेंगे राहुल
पंजाब चुनाव में उतरेंगे राहुल
Google search engine