कोरोना संकटकाल को लेकर मोदी सरकार पर फिर बरसे राहुल, ‘अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो’: कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर, बुधवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बोला हमला, ट्विटर पर राहुल ने लिखा- एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं है, मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो. राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में इन हालातों में सेंट्रल विस्ता परियोजना के काम जारी रहने पर भी उठाए हैं सवाल, दिल्ली में कोरोना के बीच भी सेंट्रल विस्ता का काम है जारी, करीब 4 किलोमीटर हिस्से में निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक है फैला. 2023 तक पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट की लागत है 20 हजार करोड़, सेंट्रल विस्ता को लेकर विपक्ष के निशाने पर है मोदी सरकार, RJD के मनोज झा भी कर चुके हैं कोरोना संकटकाल में इसके काम को रोकने की मांग

'अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो'
'अंधे सिस्टम का सच दिखाते चलो'

Leave a Reply