छत्तीसगढ़ में गरजे राहुल गांधी, भाजपा नेताओं को दिया खुला चैलेंज, जानिए क्या कुछ कहा

rahul gandhi
rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रहे छत्तीसगढ़ के दौरे, इस दौरान राहुल गांधी ने बिलासपुर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, अपने संबोधन के दौरान भाजपा नेताओं पर गरजे राहुल गांधी, सभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं चैलेंज करता हूं किसी भी भाजपा नेता को, वह कह दे कि हम पब्लिक सेक्टर यूनिट, प्राइवेटाइज, ठेकेदारी प्रथा को कर देंगे बंद, हम किसानों का कर्ज कर देंगे माफ, ये लोग ऐसा कर ही नहीं सकते, क्योंकि उनकी विचारधारा अंबेडकर, नेहरू और गांधी जी की नहीं है, उनकी विचारधारा है चुने हुए लोगों की मदद करने की, उनकी विचारधारा है अडानी और अंबानी जैसे लोगों को हिंदुस्तान का पूरा धन, जमीन, जल और जंगल देने की, अब हिंदुस्तान की जनता को यह बात आ गई है समझ, पता लग रहा है चुनाव में, हर दलित, पिछड़े और आदिवासी को, यह बात आ गई है समझ की बीजेपी के लोग और नरेंद्र मोदी खत्म करने में लगे हुए हैं संविधान को, हम संविधान के लिए लड़े थे, पहले जब हम कहते थे तब आप मानते नहीं थे, मगर इस चुनाव में सभी लोगों को लग गया है पता, आक्रमण है लोकतंत्र, संविधान, रिजर्वेशन, पब्लिक सेक्टर पर, सभी लोगों को यह लग गया है पता, अब यह चुनाव लोकतंत्र, रिजर्वेशन, संविधान, गरीबों के अधिकार को बचाने का हो गया है चुनाव

Google search engine