गुजरात में रघु की अग्निपरीक्षा, आलाकमान की बात रखना और हार्दिक-सोलंकी में तालमेल बनाना बड़ी चुनौती: अब गुजरात में कांग्रेस में ‘कलह’, हार्दिक पटेल के रोल को लेकर खींचतान चरम पर, दिल्ली आलाकमान हार्दिक पटेल को बनाना चाहता है प्रदेशाध्यक्ष, गुजरात के सीनियर कांग्रेस नेता इसी वजह से दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाक़ात करने पहुंच रहे, गुजरात कांग्रेस के नए प्रभारी रघु शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती, अगर हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया तो सोलंकी समर्थित नेता कांग्रेस को दे सकते हैं बड़ा झटका!, ऐसे में रघु शर्मा हार्दिक पटेल और भरत सिंह सोलंकी के बीच कैसे बना पाते हैं तालमेल, देखने वाली होगी बात

गुजरात में रघु की अग्निपरीक्षा(file photo)
गुजरात में रघु की अग्निपरीक्षा(file photo)

Leave a Reply