राज्यसभा चुनाव के लिए राघव चड्डा ने पंजाब से भरा नामांकन, बोले- संसद में नहीं खलने दूंगा मान की कमी: पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद, पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों पर 31 मार्च को होने जा रहा है चुनाव, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से विधायक राघव चड्डा को पंजाब से दिया है राज्यसभा का टिकट, राज्यसभा भेजे जाने पर चड्डा ने जताया पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार, अपनी मां के साथ नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचे चड्डा ने कहा- ‘मेरे लिए ये है बहुत ही बड़ा दिन, मैं अपनी मां के साथ आया हूं नामांकन दाख़िल करने, केजरीवाल जी ने जो मुझ पर विश्वास दिखाया है उसके लिए उनका आभार, इतनी छोटी उम्र में मुझे यहां भेजा गया, कोशिश करेंगे की मान साहब की कमी संसद में ना खले,’ आपको बता दें कि 9 अप्रैल को राज्यसभा की पांच सीटें होने जा रही है खाली, राघव चड्डा के अलावा आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह, संदीप पाठक, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का किया है फैसला

संसद में नहीं खेलने दूंगा मान की कमी
संसद में नहीं खेलने दूंगा मान की कमी
Google search engine