REET धांधली मामले में पायलट और बेनीवाल की चुप्पी पर उठे सवाल, किरोड़ी बोले- ये मेरी भी समझ के बाहर: REET 2021 के पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नित नए खुलासे, रविवार को एक बार फिर सांसद मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए नए खुलासे, पीसी के दौरान रीट पेपर लीक मामले में हनुमान बेनीवाल और सचिन पायलट दोनों की चुप्पी को लेकर एक पत्रकार ने पूछा सवाल, इसके जवाब में बोले सांसद किरोड़ी लाल- ‘पायलट साहब को तो कम से कम बोलना चाहिए, पायलट हमेशा बोलते हैं, सरकार में जब जब भी ऐसी गड़बड़बाजी हुई है तो पायलट साहब हमेशा बोलते आए हैं,’ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मांग करते हुए डॉ किरोड़ी ने कहा- इसलिए मीडिया के जरिए मैं पायलट साहब से कहूंगा की 2600000 बच्चों के भविष्य का है सवाल, उनको यह मामला उठाना चाहिए दस जनपथ तक, उनकी पहुंच 10 जनपथ तक, यही नहीं पायलट को मुख्यमंत्री जी से भी करनी चाहिए बात, आखिर वह क्यों चुप हैं यह तो मेरी भी समझ से बाहर,’ इसके साथ ही RLP संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर बोले सांसद किरोड़ी लाल मीणा- बेनीवाल जी की तो पार्टी है स्टेट लेवल की , बड़ा अच्छा असर है उनका प्रदेश की राजनीति में, उनकी पार्टी के हैं 3 विधायक भी, ऐसे में यह उन्ही से पूछा जाए आखिर क्या है कारण
RELATED ARTICLES