पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 117 सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में होगा मतदान: पंजाब विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान, राज्य में 14 फरवरी को एक ही चरण में होगा मतदान, चुनाव के नतीजे आएंगे 10 मार्च को, पंजाब में चुनाव तारीख के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव संहिता लागू, पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को हो रहा है खत्म, पंजाब में अभी है कांग्रेस पार्टी की सरकार, 117 सीटों वाले पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद लौटी थी सत्ता में, जबकि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के सिमट गया था केवल 18 सीटों पर, पंजाब में किसी भी दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए चाहिए 59 सीटों का आंकड़ा, कांग्रेस चन्नी सिद्धू और जाखड़ के भरोसे तो कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और संयुक्त अकाली के ढींढसा के साथ उतरे हैं मैदान में

Punjab Legislative Assembly election date announced, 117 seats will be voted in a single phase on February 14
Punjab Legislative Assembly election date announced, 117 seats will be voted in a single phase on February 14
Google search engine