योगी सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर प्रियंका का तंज, ‘इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं’: उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आज 4 साल हुए पूर्ण, योगी सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना, कहा- ‘उप्र सरकार को अपने प्रचार में ये डिस्क्लेमर डलवाना चाहिए, “इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं, इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है” इससे ट्विटर पर बनाए लेखपाल को नहीं भागना पड़ेगा नेपाल’ वहीं इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने किया ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन, साथ ही चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास यात्रा की एक फिल्म का किया विमोचन

'इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं'
'इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं'

Leave a Reply