Politalks.News/UP/PriyankaGandhi. पॉलिटॉक्स न्यूज. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti) को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की बीजेपी सरकार पर महिलाओं पर हो रहे अपराधों को छुपाने का आरोप लगाया है. प्रियंका ने कहा कि योगी सरकार का मिशन शक्ति विफल रहा है. प्रियंका गांधी ने भदोही जिले में 21 साल की एक युवती को कथित तौर पर घर में घुसकर जिंदा जलाने की घटना के हवाले से बताया कि प्रदेश मेें अपराध बढ़ते जा रहे हैं. घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है जिसमें पुलिस नामजद पांच आरोपियों की तलाश कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. प्रियंका ने लिखा, ‘जब सरकार का उद्देश्य केवल ढोंग व झूठा प्रचार हो तो मिशन विफल हो ही जाएंगे. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा सरकार का मिशन शक्ति विफल रहा है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया एक युवती को जलाने वालों के खिलाफ एक महीने बाद मामला दर्ज हो रहा है. प्रदेश मेें अपराध बढ़ते जा रहे हैं.’
जब सरकार का उद्देश्य केवल ढोंग व झूठा प्रचार हो तो मिशन फेल हो ही जाएंगे।
यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा सरकार का मिशन शक्ति फेल रहा। युवती को जलाने वालों के खिलाफ 1 महीने बाद केस हो रहा है। अपराध बढ़ते जा रहे हैं। https://t.co/T371mSBKVl
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 2, 2020
बता दें, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में 21 साल की एक युवती को कथित तौर पर उसके घर में घुसकर मिट्टी का तेल डालकर जलाए जाने का मामला सामने आया है. दर्ज मामले के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 अक्टूबर को रात लगभग 12 बजे निर्मला देवी के घर में उसके पड़ोसी विकास, अखिलेश, राम प्रसाद, सियाराम और बिंदा देवी गलत नीयत से घुस गए तथा उसे पकड़कर उसपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. इसके बाद वे उसे एक कमरे में बंद कर भाग गए. 50 प्रतिशत जली अवस्था में युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: यूपी में गैर-बीजेपी नेताओं की पहली पसंद बनी ‘साइकिल’, प्रियंका गांधी के ‘मिशन यूपी’ को लग रहे झटके
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना 23 अक्टूबर की है लेकिन इसमें लगभग एक माह बाद एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरुआत की थी. इसके आरंभ के समय कहा गया था कि अभियान के पहले चरण में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के संबंध में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. लेकिन प्रदेश में लगातार अपराधों की संख्या में होती वृद्धि को लेकर विपक्ष सत्ताधारी योगी सरकार पर हमलावर है.