अंतिम अरदास कार्यक्रम में भाग लेने लखीमपुर जाएंगी प्रियंका गांधी, बीकेयू ने कहा नहीं देंगे मंच पर जगह: लखीमपुर कांड में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह, नछत्तर सिंह, दलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह के लिए अंतिम अरदास का कार्यक्रम आज, इसके अलावा पत्रकार रमन कश्यप के लिए प्रार्थना सभा का भी होगा आयोजन, तिकुनिया में ही रखा गया है अंतिम अरदास का कार्यक्रम, जिसमें भारी संख्या में किसानों के जुटने की है संभावना,
वहीं चुनावी साल में इस मुद्दे को जमकर भुनाने में जुटी प्रियंका गांधी भी अरदास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा- ‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ‘अंतिम अरदास’ में शामिल होने जांएगी लखीमपुर खीरी, उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी सहित कई दिगज्ज नेता भी रहेंगे साथ,’ हालांकि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी के अनुसार- किसी भी राजनीतिक दल के राजनेता को अंतिम अरदास में किसान नेताओं के साथ मंच साझा करने की नहीं दी जाएगी अनुमति, वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ही रहेंगे मौजूद

img 20211012 093945
img 20211012 093945

Leave a Reply