प्रियंका ने मोदी सरकार पर की आरोपों की ‘बौछार’, ‘ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं’ वाले बयान पर जताई नाराजगी: मंगलवार को राज्यसभा में सरकार से सवाल पूछा गया था कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है कितने मरीजों की मौत ? जिस पर सरकार ने दिया का जवाब कि ऑक्सीजन की वजह से नहीं हुई एक भी मौत, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार दावे पर उठाए सवाल, प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट- ‘मौतें इसलिए हुईं क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात बढ़ा दिया 700% तक, क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की नहीं की व्यवस्था, एंपावर्ड ग्रुप और संसदीय समिति की सलाह को नजरंदाज कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का नहीं किया कोई इंतजाम, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में नहीं दिखाई कोई सक्रियता’

प्रियंका ने मोदी सरकार पर की आरोपों की 'बौछार'(File Photo)
प्रियंका ने मोदी सरकार पर की आरोपों की 'बौछार'(File Photo)

Leave a Reply