‘विधानसभा नियम-कानून से चलती है, हाईकोर्ट में होगी सरकार की जीत’, पायलट सहित बागी विधायकों की हाईकोर्ट में याचिका पर बोले प्रताप सिंह खाचरियावास, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नोटिस पर दायर की है याचिका, बोले खाचरियावास— विधानसभा अध्यक्ष को होते है सभी अधिकार, हर विधायक का होता है कानून कायदा, हाइकोर्ट में होगी सरकार की जीत लेकिन दो तिहाई बहुमत के बगैर नहीं जा सकते दूसरी पार्टी में, पायलट सहित सभी विधायकों को आलाकमान के सामने रखनी चाहिए थी अपनी बात, पूरे गेम प्लान किया है बीजेपी ने, नोटों के दम पर सरकार गिराने की कोशिश इसलिए हम हैं बाड़ाबंदी में, नोटों का खेल नहीं चलने वाला राजस्थान में