सचिन पायलट-प्रमोद जैन भाया की मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार हुआ गर्म: प्रमोद जैन भाया ने की सचिन पायलट से मुलाकात, कल के घटनाक्रम के बाद बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही दोनों के बीच की यह मुलाकात, कल सांगोद विधायक भरत सिंह ने भाया को लेकर लिखा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र, पत्र में भाया को बताया सबसे भ्रष्ट मंत्री, मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की भरत सिंह ने, गहलोत के पिछले कार्यकाल में भी हटाए गए थे भाया, तब भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया था भाया को, प्रमोद जैन भाया को माना जाता था पायलट कैम्प में, लेकिन इस बार सरकार बनने के बाद भाया माने जाने लगे गहलोत के खास, पायलट से मुलाकात के बाद बोले भाया- हमारे बीच हुई राजनीतिक चर्चा, वहीं भरत सिंह के पत्र पर बोले भाया ‘नो-कमेंट्स, वो वरिष्ठ नेता हैं, उनके व्यक्तिगत विचार हैं’, उधर पायलट-भाया की इस मुलाकात के सीएसी अटकलों का बाजार एक बार फिर हुआ गर्म

Sachin Pilot (5)
Sachin Pilot (5)

Leave a Reply