पायलट गुट के पीआर मीणा का पलटवार- किसी प्रकार की टिप्पणी करने का रामकेश को नहीं कोई अधिकार: प्रदेश में गहलोत-पायलट समर्थकों के बीच वॉक युद्ध जारी, अब पायलट खेमे के विधायक पीआर मीणा ने गहलोत खेमे के निर्दलीय रामकेश मीणा पर पलटवार किया भारी, रामकेश ने सचिन पायलट को बताया था केवल गुर्जर कौम का नेता और बाहरी, पीआर मीणा ने जवाब देते हुए कहा- पायलट परिवार पिछले 42 साल से है राजस्थान की राजनीति में, पर कभी भी जातीय राजनीति नहीं करके की है 36 कौम की राजनीति, खास तौर पर पूर्वी राजस्थान में 2018 के चुनाव में सचिन पायलट की अध्यक्षता में 80 प्रतिशत मीना भाइयों ने दिया है कांग्रेस को वोट, जिससे आज सत्ता में आई है कांग्रेस की सरकार, मीना समूदाय हमेशा ही रहा है कांग्रेस के साथ, बल्कि रामकेश मीणा कभी नहीं रहे हैं कांग्रेस से विधायक, वे पहले बसपा से थे अभी हैं निर्दलीय विधायक, उनको कांग्रेस परिवार पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने का नहीं है कोई अधिकार
RELATED ARTICLES