पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर बुधवार को राजस्थान भाजपा मुख्यालय पर पुष्पांजली कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस देश की राजनीति के अजातशत्रु थे. वायपेयी ने बुनियादी विकास से लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड तथा इसके साथ ही दुनियां के प्रतिबंधों एवं चेतावनी के बावजूद पोकरण में परमाणु विस्फोट कर भारत को परमाणु ऊर्जा से सम्पन्न किया. वो दृढ़ इच्छाशक्ति वाले राजनेता थे.
इस कार्यक्रम के बाद पूनियां पत्रकारों से रूबरू होते हुए नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस के विधानसभा चुनाव 2018 के घोषणा-पत्र का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र के पेज नं. 37 के बिन्दु संख्या 34 में कांग्रेस पाक विस्थापितों के सर्वांगीण विकास का वादा करती है. इसमें नागरिकता से जुड़ी समस्या और पुनर्वास का समाधान शामिल है. उनके विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे विषयों के समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाने की बात भी कही गई है. यह थूक कर चाटने वाला काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर सकते है ओर दूसरा कोई नहीं कर सकता है. यह कांग्रेस का अपना घोषणा पत्र है ना किसी ओर का.
आगे पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को पत्र लिखकर मांग की थी कि हिन्दू और सिख विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी जाये. किन्तु आज इस विधेयक पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री का दोगलापन साफ दिखाई पड़ता है. कांग्रेस देश व प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर भ्रम पैदा करके अराजकता का माहौल बना रही है.
आपको शोभा नहीं देता ऐसा भाषण कटारिया साहब! अमर्यादित बयान की हो रही चारों तरफ निंदा
केंद्र सरकार द्वारा एनपीआर को हरी झंडी देने के सवाल पर पूनियां ने कहा कि कांग्रेस देश में इन मुद्दों पर खासतौर से नागरिकता से जुड़े मुद्दों पर भ्रम फैला रही है. कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए सियासी रोटियां सेकने की कोशिश कर रही है. इस देश के अल्पसंख्यकों में वह दहशत पैदा कर रही है. इस देश की धरती पर जो जाए हैं, जो खाते हैं, जो गाते हैं वो किसी भी मजहब के हो उनकी नागरिकता से किसी किस्म की छेड़छाड़ नहीं होगी यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है. जिसमें सामान्य जानकारी आप और मुझे भी देनी होगी और उसी आधार पर एक किस्म का रजिस्टर होगा जनसंख्या जनगणना का जो सामान्य प्रक्रिया है वह 2011 में भी हुई थी.
वहीं पूनियां ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 55 वर्षों तक देश पर राज करने के बाद अब लोगों को समझ आने लग गया कि कांग्रेस ने इतने दिनों तक देश में लूट और झूठ का खेल खेला. और अपने वोट बैंक को पुख्ता किया लेकिन अब वह समय चला गया अब कांग्रेस की राजनीतिक तौर पर विदाई होगी. देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस आज क्षेत्रीय दलों की मेहरबानी पर टिकी हुई है और दिशाहीन नेतृत्व व मुद्दा विहीन राजनीति देश में कर रही है. एनआरसी और सीएए पर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं. पीएम मोदी जी ने देश के एक बडे मसले नागरिकता का समाधान किया है पूरा देश मोदी जी के समर्थन में खडा हुआ है.
पूनियां ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डों के पुनर्गठन को सरकार ने इस तरह से डिजाइन किया है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा को भी माइनाॅरिटी के बहुसंख्यक वार्ड बनाकर तिगडम से कांग्रेस चुनाव जीत सके. लेकिन सरकार के खिलाफ प्रदेश की जनता में आक्रोश व्याप्त है. यह जन आक्रोश कांग्रेस की हार का कारण बनेगा.