पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली में जोरों की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद कांग्रेस-बीजेपी के धरना प्रदर्शनों में कमी नहीं आ रही. दूसरी ओर, जैसे ही ठंड बढ़ी, लोगों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मफलर याद आया. एक यूजर ने #MufflerMan से केजरीवाल को टैग करते हुए ट्वीट किया ‘केजरीवालजी, इस बार मफलर अभी तक बाहर नहीं आया. ठंड भी बहुत है. जनता पूछ रही है सर…’ (MufflerMan)
Hello @ArvindKejriwal – iss baar muffler nahi aaya bahar abhi tak? Thand bhi bahut hai…. janta pooch rahi hai sir
— Arun Arora (@Arun2981) December 25, 2019
इसका रिप्लाय करते हुए केजरीवाल ने पोस्ट किया, ‘मफलर बहुत पहले निकल चुका है. आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया. ठंड बहुत ज्यादा है. सब लोग अपना ध्यान रखें’.
मफ़्लर बहुत पहले निकल चुका है। आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया। ठंड बहुत ज़्यादा है। सब लोग अपना ख्याल रखें। 😊 https://t.co/XUEeZe7wt0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2019
इस ट्वीट के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है जिसमें अमित शाह केजरीवाल की तरह ही मफलर ओढ़े नजर आ रहे हैं. अब यूजर्स इस फोटो को ट्रोल करते हुए जमकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, ‘नकलची से सावधान. MufflerMan की कोई ब्रांच नहीं है’.
Be aware of Duplicate
Delhi has only one & One Original#Mufflerman
नक्कालों से सावधान रहें pic.twitter.com/WLwyEwpHZD— 🇮🇳Omkar Yadav 🇮🇳 एक आम भारतीय🇮🇳 (@OmkarAap) December 25, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए टाइटल दिया ‘ढोंगरी के राजा’
डोंगरी के राजा#MufflerMan pic.twitter.com/jy87tyLDjd
— Razik Quraishi (@Razik_Quraishi) December 25, 2019
एक महिला यूजर ने लिखा, ‘अब तो विरोधी भी केजरीवाल की राजनीति को फॉलो कर रहे हैं’. MufflerMan
अब तो विरोधी भी केजरीवाल की राजनीति को फॉलो कर रहे हैं 😂😂👇#mufflerman pic.twitter.com/V0vCNs8lVr
— Karan singh (@Karansi08638811) December 25, 2019
प्रीतो नाम की एक यूजर ने लिखा है, ‘लोगों को गोली से डर नहीं लगता साब, मफलर मैन से लगता है’.
लोगों को गोली से डर नहीं लगता #MufflerMan से लगता हे 🅰️🅰️🅿️
— ♥️प्रीतो♥️ (@preetiagr123) December 25, 2019
एक यूजर ने कहा, ‘दिल्ली में चुनाव की बारी है इसलिए मफलरधारी है’.
#Mufflerman#दिल्ली में चुनाव की बारी है 😍
इसलिए #मफलर धारी है 🤔🤔😌@Ankita_Shah8 @singharti411 @aartic02 @Rita_Blogs pic.twitter.com/NTSRWdkHKH— सतीश शाक्य 💗 Er. Shatish Shakya (@shatish_shakya) December 25, 2019
एक यूजर ने लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल के घर से सीबीआई रेड के दौरान गायब हुए दो मफ़लरो में से एक मिल गया है..जो अमित शाह के पास है’.
अरविंद केजरीवाल के घर से “CBI” रेड के दौरान गायब हुए दो मफ़लरो में से एक मिल गया है..😕 https://t.co/NH5796CKM0
— श्याम (@ShyamSh999) December 25, 2019
वहीं एक यूजर ने जनता की भारी डिमांड पर अपनी मफलर वाली फोटो दिखाने की अरविंद केजरीवाल से अपील की.
Hello @ArvindKejriwal sir On the Demand of Janta please show the pic of muffler…😊😊 Please sir#MufflerMan
— Rajkumar Meena (@ErRajkumarMeena) December 25, 2019
अमन कुमार नाम अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए कहा कि अब केजरीवाल को उनका प्रतियोगी मिल गया है.
Iss baar @ArvindKejriwal ko tough compitition face karna padega ..
Market me competitors aa gaye hain ..#MufflerMan pic.twitter.com/n4kjIAyEVX— Aman Kumar (@amankumar_4) December 25, 2019
प्रेरणा नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘खेल खेल में मफ़लर पहनना तक सिखा दिया हमारे बाबू ने’
हाय्य्य्य… खेल खेल में मफ़लर पहनना तक सिखा दिया हमारे बाबू ने 😂 @ArvindKejriwal pic.twitter.com/JL8cx9M1Wb
— प्रेरणा (@prena_) December 25, 2019
यह भी पढ़ें: ‘कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर कैसे बनेगा’