पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के लिए बीजेपी कार्यालय के पोर्च से नहीं हटी पूनियां की गाड़ी: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई रोचक घटना, पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के लिए पोर्च से नहीं हटी सतीश पूनियां की गाड़ी, प्रदेश भाजपा कार्यालय में रही आज इस बात की जबरदस्त चर्चा, वसुंधरा राजे के आने पर भी नहीं हटी सतीश पूनियां की गाड़ी, आमतौर पर कार्यालय के पोर्च में ही खड़ी होती है पूनियां की गाड़ी, जबकि मैडम वसुंधरा राजे के आने की पहले ही दे दी गई थी सूचना, मैडम राजे का स्टाफ भी पहुंच गया था उनसे पहले, पूनियां के ड्राइवर से की गई गाड़ी हटाने की गुजारिश भी, लेकिन ड्राइवर बोला – अंदर से चाबी लेकर आता हूं, उसके बाद मैडम राजे का स्टाफ करता रहा पूनियां के ड्राइवर का इंतजार

Img 20210223 Wa0185
Img 20210223 Wa0185
Google search engine

Leave a Reply