करौली हिंसा पर सियासत तेज, भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी बनाई कमेटी, पीसीसी चीफ को देगी रिपोर्ट: करौली में शोभायात्रा के दौरान हिंसा और आगजनी का मामला, प्रदेश कांग्रेस ने किया 3 सदस्य कमेटी का गठन, विधायक जितेंद्र सिंह, रफीक खान, पीसीसी सचिव हैं इस कमेटी में, कांग्रेस की यह कमेटी जल्द ही जाएगी घटनास्थल पर, लोगों से बात कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट सौंपी जाएगी प्रदेश कांग्रेस, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने गठित की है कमेटी, इससे पहले प्रदेश भाजपा की ओर से भी बनाई जा चुकी है जांच कमेटी, करौली हिंसा पर जमकर हो रही है सियासत, पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार जारी है बयानबाजी, नवसंवत्सर के दिन करौली शहर के हटवाड़ा बाजार में हुई थी हिंसा
RELATED ARTICLES