रेमडेसिविर पर महाराष्ट्र में सियासत तेज, BJP नेता से मिला तो रेमडेसिविर सप्लायर को परेशान कर रही पुलिस- फडणवीस: पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला किया, रेमडेसिविर सप्लायर को डरा रही है महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के बयान पर मचा है हंगामा, केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रेमडेसिविर सप्लायर पर बनाया जा रहा है दबाव, ये सप्लायर महाराष्ट्र को ना भेजें स्टॉक, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर जड़ा बड़ा आरोप, एक रेमडेसिविर सप्लायर को सिर्फ इसलिए किया जा रहा है परेशान क्योंकि वो मिला था कुछ बीजेपी नेताओं से, फडणवीस ने कहा-कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं ने दमन की ब्रुक फार्मा से साधा था संपर्क, जिससे महाराष्ट्र में समय रहते हो सके रेमडेसिविर की आपूर्ति, इस बारे में राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे को दे दी गई थी जानकारी, केंद्र सरकार से भी ले ली गई थी जरूरी इजाजत, लेकिन हैरान रह गया जब पता चला कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के एक अफसर ने बाकायदा ब्रुक फार्मा सें साधा संपर्क और सिर्फ इसलिए डराया क्योंकि वे बीजेपी नेताओं से मिले थे. इस प्रकार की राजनीति को स्वीकार नहीं किया सकता, इधर महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी का बयान- फार्मा कंपनी के डायरेक्टर से सिर्फ स्टॉक के सिलसिले में की गई पूछताछ

रेमडेसिविर पर महाराष्ट्र में सियासत तेज
रेमडेसिविर पर महाराष्ट्र में सियासत तेज

Leave a Reply