शिवपाल के नई पार्टी बनाने के बयान से गरमाई सियासत, अब राजभर ने मांगा आजम से मिलने का समय: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से यूपी की सियासत का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, हाल ही में अखिलेश यादव से नाराज चल रहे शिवपाल यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद नई पार्टी बनाने को लेकर दिया बयान, शिवपाल ने कहा- ‘ईद के बाद प्रदेश में नई पार्टी बनाने पर होगा विचार, तब तक आजम खान भी आ जाएंगे बाहर,’ आजम खान के साथ मिलकर नई पार्टी के बयान से सपा की राजनीति में मचा हड़कंप, इसी बीच अब अखिलेश के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात के लिए मांगा समय, ईद से पहले राजभर की आजम खान से हो सकती है मुलाकात, ओम प्रकाश राजभर के साथ मऊ जिले के विधायक अब्बास अंसारी भी रहेंगे मौजूद, ऐसे में अब लगाए जा रहे बड़े कयास, क्या राजभर अखिलेश का दूत बनकर जाएंगे आजम से मिलने, या राजभरव्यक्तिगत रूप से मिलने जा रहे हैं आजम से, और क्या राजभर भी होंगे शिवपाल और आजम खान की तीसरी पार्टी का एक हिस्सा?

img 20220430 184042
img 20220430 184042

Leave a Reply