मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की बगावत का सियासी अपडेट: 3 सदस्यीय कमेटी की कल रात दिल्ली में हुई तीसरी बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, और अजय माकन, इस दौरान अजय मकान ने दी अहमद पटेल और वेणुगोपाल को अहम जानकारी, सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों की जानकारी शेयर की माकन ने, पिछले सप्ताह ही सचिन पायलट ने अजय माकन से की थी मुलाकात, इस दौरान पायलट ने उठाए थे कई अहम मुद्दे, मंत्रिमंडल विस्तार, अहम मंत्रालय और राजनीतिक नियुक्तियों सहित कई मुद्दे रखे पायलट ने, अब यह 3 सदस्यीय कमेटी पायलट के मुद्दों पर मुख्यमंत्री गहलोत से करेगी राय, जानकारों की मानें तो आलाकमान से मिलेंगे सीएम गहलोत, 25 सितंबर को सोनिया-राहुल गांधी के स्वदेश लौटने पर मुख्यमंत्री गहलोत रखेंगे अपनी बात, दिल्ली में पहले उक्त कमेटी और फिर आलाकमान से करेंगे मुलाकात, अब दोनों के समर्थक विधायक, नेता और कार्यकर्ता को है इस मुलाकात का इंतजार

Img 20200920 Wa0187
Img 20200920 Wa0187

Leave a Reply