मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सियासी गपशप तेज, अगर सीपी बनते हैं मंत्री तो अध्यक्ष की दौड़ में कौन?: राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर आलाकमान से हरी झंडी मिलने की सूचना! ऐसे में सियासी गलियारों में संभावित मंत्रिमंडल को लेकर गपशप हुई तेज, सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को लेकर, सीपी जोशी को लिया जा सकता है गहलोत मंत्रिमंडल में, सीपी जोशी को प्रदेश का गृहमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं जोरों पर, लेकिन बड़ा सवाल ये कि जोशी अगर बनते हैं गहलोत सरकार में मंत्री तो किसको बनाया जाएगा विधानसभा अध्यक्ष? स्पीकर का पद संभालने के लिए वरिष्ठ विधायकों में सबसे आगे हैं राजेन्द्र पारीक और रामनारायण मीणा! वहीं चौंकाने वाला नाम अगर आता है सामने तो वो हो सकता है ‘नाराज’ रहने वाले विधायक हेमाराम चौधरी का, हालांकि हेमाराम के स्पीकर बनने की संभावना नजर आती है बहुत कम, लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को नहीं होता है पता, और फिर राजस्थान में तो वैसे भी ‘सियासी जादूगर’ की है सरकार

सियासी गपशप तेज
सियासी गपशप तेज
Google search engine