कंगना की बढ़ती मुश्किलें! आजादी को भीख बताने वाले बयान पर महिला कांग्रेस ने हर जिले में दर्ज कराया केस: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत की बढ़ती मुश्किलें, आजादी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने चूरु कोतवाली थाना में दर्ज करवाया मुकदमा, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज का बयान- ‘महिला कांग्रेस की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में दर्ज करवाई गई FIR,कंगना का बयान है देश के वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान, यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि भारत 15 अगस्त 1947 को हजारों लोगों के बलिदान के बाद हुआ था आजाद, प्रत्येक आजाद भारतीय के लिए था गौरावान्वित क्षण, पूरा विश्व भारत की आजादी और उसके शहीदों को सम्मान के नजर से है देखता, महात्मा गांधी, सुभाषचन्द्र बोस, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद सहित आजादी के मतवालों का पूरा विश्व करता है सम्मान’, कंगना रनौत ने एक टीवी प्रोग्राम के दौरान दिया था बयान- 1947 में भारत को जो मिली थी आजादी वो थी भीख’