पीएम मोदी का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का ले चुका है विकराल रूप- राहुल गांधी: जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक के पहले दिन कई चीज़ों को GST के दायरे में लाने के लिए राज्यों के साथ बनी सहमति, इस फैसले के बाद अब दही, पनीर, शहद, मांस और मछली जैसे डिब्बा बंद और लेबल-युक्त खाद्य पदार्थों पर लगेगा जीएसटी, केंद्र के फैसले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘घटती आमदनी और रोज़गार, ऊपर से महंगाई का बढ़ रहा प्रहार, प्रधानमंत्री जी का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का ले चुका है विकराल रूप,’ राहुल गांधी ने एक समाचार रिपोर्ट का हवाला दिया कि खाद्य पदार्थों, पढ़ाई और होटल में ठहरना अब हो गया है महंगा, बता दें कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने पहले माल और सेवा कर (जीएसटी) को “गब्बर सिंह टैक्स” दिया था करार