पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना, 5 दिन के दौरे में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को भी करेंगे संबोधित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 दिवसीय अमेरिका दौरा, तालिबान संकट के बीच अहम माना जा रहा है दौरा, बुधवार सुबह 11 बजे विशेष विमान से हुए रवाना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से होगी मुलाकात, बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से होगी यह पहली मुलाकात, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच होगी द्विपक्षीय बातचीत, इस दौरान अफगानिस्तान, आतंकवाद, सुरक्षा, व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, अपने पांच दिनों के अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी क्वाड समिट, कोविड ग्लोबल समिट में लेंगे भाग, साथ ही पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को भी करेंगे संबोधित, 23 सितंबर को पीएम मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी करेंगे मुलाकात, साथ ही एपल के सीईओ टिम कुक से भी मिलेंगे, पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री, एनएसए सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है अमेरिका, नवंबर 2019 के बाद एशिया के बाहर किसी देश के दौरे पर नहीं गए हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

Leave a Reply