‘ब्लैक फंगस से जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे’- राहुल गांधी: देश भर में कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस बनी चिंता का विषय, वैक्सीन की कमी के बाद ब्लैक फंगस की दवा की कमी को लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर ट्वीट कर साधा निशाना, कहा ‘मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ फैली ब्लैक फ़ंगस महामारी, वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी है भारी कमी, इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की करते ही होंगे घोषणा’

'ब्लैक फंगस से जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे'
'ब्लैक फंगस से जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे'
Google search engine