‘गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा पायलट की डिमांड’- सोलंकी, बोले- ‘सचिन कांग्रेस के प्रति आस्थावान, भाजपा को पायलट फोबिया’: पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान, सचिन पायलट को कांग्रेस में गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाला बताया नेता, भरतपुर में पंचायत चुनाव को लेकर दौरे पर पहुंचे सोलंकी ने मीडिया से की बात, सोलंकी से पूछा गया- क्या अशोक गहलोत की लोकप्रयिता सचिन पायलट से है कम, इस पर बोले पायलट खेमे के खास सिपहसालार सोलंकी- ‘सभी की लोकप्रियता है अपनी जगह, लेकिन इसका फैसला तो होता है जनसभाओं में, पायलट की सभाओं में जुटती है हजारों की भीड़, पूरे भारत में गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा डिमांड है सचिन पायलट की, सोलंकी ने कहा कि- ‘पूरे हिंदुस्तान में है सचिन पायलट की डिमांड और वहीं हैं हमारे लोकप्रिय नेता, पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर बोले सोलंकी- ‘कांग्रेस पार्टी में नहीं है कोई गुटबाजी, सभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हाथ के हैं साथ’, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी के बयान पर निशाना साधते हुए बोले सोलंकी- मैं नहीं जानता की कुट्टी हैं कौन, भाजपा को है सचिन पायलट के नाम का फोबिया, भाजपा के नेता डरते हैं सचिन पायलट के नाम से, लेकिन सचिन पायलट हैं अपने पिता की तरह ही कांग्रेस में आस्थावान, भाजपा नेता उन्हें बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश’

'पायलट की देशभर में भारी डिमांड, लोकप्रियता से डरते हैं भाजपा वाले'- सोलंकी
'पायलट की देशभर में भारी डिमांड, लोकप्रियता से डरते हैं भाजपा वाले'- सोलंकी

Leave a Reply