क्या रामेश्वर डूडी ने छोड़ दिया सचिन पायलट का साथ? गोविंद सिंह डोटासरा के शपथग्रहण कार्यक्रम से जुड़ा एक रौचक किस्सा: कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी, कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डूडी बैठे मुख्यमंत्री गहलोत के पीछे दूसरी पंक्ति में, लेकिन जब सीएम गहलोत की नजर पड़ी डूडी पर तो तत्काल अग्रिम पंक्ति में रामेश्वर डूडी के लिए लगवाई गई कुर्सी, और खुद गहलोत ने पीछे मुड़कर हाथ से उठाकर डूडी को अग्रिम पंक्ति में बैठने के लिए कहा, जबकि कई बड़े नेता और मंत्रीगण बैठे थे सामने स्टेज से नीचे, इसको देख एक बारकी सब रह गए दंग, क्योंकि रामेश्वर डूडी को माना जाता है सचिन पायलट समर्थक, RCA चुनाव के समय भी गहलोत और डूडी के बीच की अदावत आई थी सबके सामने, लेकिन आज हुए किस्से से अब लगाए जा रहे कयास, रामेश्वर डूडी के फिर से गहलोत कैम्प में लौट आने के कयास

Img 20200729 Wa0167
Img 20200729 Wa0167

Leave a Reply