महारैली में गरजे पायलट- केन्द्र की नीति-नीयत खराब, कृषि कानून वापस लिए अब महंगाई भी करनी पड़ेगी कम: महंगाई हटाओ महारैली में जमकर बरसे सचिन पायलट, पायलट ने कहा- ‘देश और प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, जयपुर के संकल्प की गूंज सुनाई देगी पूरे देश में, कांग्रेस बन रही है जनता की आवाज, मोदी सरकार देश को धकेल रही है अंधकार में, केन्द्र की नीति और नीयत दोनों हैं खराब, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें तोड़ रही है आम आदमी की कमर, आप देश की गद्दी पर हमेशा नहीं बैठोगे, रैली को देख केन्द्र सरकार को झुकाना पड़ेगा सिर, जैसे किसानों के सामने झुकाया है सिर, जो वादे किए लोगों से उनसे हुई वादाखिलाफी, लोगों को धर्म-जातियों बांटकर वोट लेती है भाजपा, देश की जनता चाहती है बदलाव, कांग्रेस पार्टी देश में भाजपा को दे सकती है चुनौती, जयपुर से बदलाव की गूंज पूरा देश सुनेगा, महंगाई पर एक बयान नहीं देते हैं भाजपा नेता, इस सरकार ने देश की संस्थानों को खोखला करने का किया काम, राजस्थान की मिट्टी में समर्पण भाव एक जुट हो चुनौती का करते हैं सामना, दिल्ली में बैठी सरकार के दिन हो चुके हैं पूरे, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, इनकी नाक के नीचे किसानों को कुचला गया, हम सरकार को मजबूर करेंगे देश महंगाई कम करे’ पायलट के संबोधन पर कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह, ‘पायलट ज़िंदाबाद, अगला सीएम कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो’ के लगे जबरदस्त नारे

महारैली में गरजे पायलट
महारैली में गरजे पायलट
Google search engine