पायलट ने की गहलोत सरकार के कामों की तारीफ, उपचुनाव की तीनों सीटें जीतने का किया दावा: बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पीसीसी पहुंचे सचिन पायलट, उपचुनाव में पार्टी की जीत का दावा करते हुए मीडिया से बातचीत में बोले पायलट- ‘तीनों जगह उपचुनाव में जीतेगी कांग्रेस पार्टी, सभी ने मिलकर किया है अच्छा काम, भाजपा में जो टकराव है उसे जनता है नाखुश, मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर चुनाव में जीत हमारी होगी,’ वहीं कोरोना को लेकर बोले पायलट- संक्रमण की गति है पहले से ज्यादा, सरकार समाज और प्रशासन सभी को मिलकर करना चाहिए काम, केंद्र सरकार की जिम्मेदारी कि प्रत्येक व्यक्ति को लगना चाहिए टीका,’ सियासी संकट के समय उठाए मुद्दों पर बोले पायलट- सभी मुद्दों जो सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया जाते हैं, उन पर होनी चाहिए कार्यवाही, हमने जिन मुद्दों को उठाया था उन पर भी कार्यवाही होगी, मुझे सोनिया गांधी जी पर है पूरा विश्वास है

पायलट ने की गहलोत सरकार के कामों की तारीफ
पायलट ने की गहलोत सरकार के कामों की तारीफ
Google search engine