‘पायलट आ रहा है’, टोंक के बाद अब बांदीकुई के हर चौराहे पर लगे बैनर-पोस्टर: मरूधरा में सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कैंप में घमासान तेज, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर धड़ों में बंटी कांग्रेस, टोंक के बाद अब बांदीकुई में लगे ‘पायलट आ रहा है’ के पोस्टर, बांदीकुई के प्रमुख चौराहों पर लगे पायलट के पोस्टर-बैनर, PCC महासचिव और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना की ओर से लगाए गए पोस्टर, बैनर पर लिखा है यूथ क्लब सेवा समिति बांदीकुई, बैनर में बांदीकुई के प्रमुख कांग्रेस नेताओं के फोटो नाम के साथ छपे, पायलट समर्थक अब खुलकर आ रहे सामने, सोशल मीडिया पर पायलट समर्थकों ने ‘#पायलट आ रहा है’ करवाया ट्रैड, पायलट के आवास पर भी मिलने वाले समर्थकों का लगा तांता,विधायक हरीण मीणा, वेद प्रकाश सौलंकी औऱ वीरेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों समर्थकों ने की मुलाकात