Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़श्रीनगर पहुंचते ही बदले उमर के सुर- 'पहले जम्मू-कश्मीर को मिले राज्य...

श्रीनगर पहुंचते ही बदले उमर के सुर- ‘पहले जम्मू-कश्मीर को मिले राज्य का दर्जा फिर हो चुनाव’: श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में नेशलन कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान- हम चाहते हैं कि पहले परिसीमन हो इसके बाद राज्य का दर्जा मिले और इसके बाद हो चुनाव, जम्मू-कश्मीर को लेकर 24 जून को पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मीडिया से हुए रूबरू, उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि हम नहीं मानते हैं ये टाइमलाइन, चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए, उसके बाद हम चुनाव पर करेंगे बात’, उमर ने कहा- ‘वहां किसी ने प्रधानमंत्री से नहीं कहा कि हम कबूल करते हैं 5 अगस्त, हमने कहा कि हम नाराज हैं इस फैसले से’, पीएम मोदी से महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला ने साफ कहा- ‘बीजेपी को 370 हटाने का एजेंडा कामयाब कराने में लगे 70 साल, हमें 70 महीने लगेंगे तो भी हम अपने मिशन से नहीं हटेंगे पीछे, हमें वहां अलायंस के तौर पर बुलाया नहीं गया, अगर बुलाया गया होता तो अलायंस की तरफ से एक को ही बुलाया गया होता, वहां पार्टियों को दी गई दावत, गुपकार अलायंस के सदस्यों ने बैठक में लिया हिस्सा, बैठक में हमने कोई ऐसी बात नहीं की जो अलायंस के एजेंडे से हो बाहर’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
चुनावी मोड में भाजपा, जेपी नड्डा ने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ किया महामंथन: आने वाले चुनावों की तैयारियों और कोरोना टीकाकरण को लेकर BJP हैडक्वार्टर में केंद्रीय मंत्रियों की हुई बैठक, महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी रहे मौजूद, केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार और फेरबदल की अटकलों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन, बैठक में इस बात को लेकर रणनीति बनी कि चुनावी राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कैसे किया जाए, सरकार और संगठन के बीच तालमेल पर भी हुआ विचार, पार्टी का संगठन अपनी सरकार के मंत्रियों से जानना चाह रहा था कि कोविड काल के दौरान ऐसी कौन सी हैं योजनाएं और काम, जिन्हें किया जा सकता है चुनावी राज्यों में, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नड्डा के साथ मंत्रियों के अलग-अलग समूहों से विभिन्न विषयों पर की थी चर्चा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी संगठन स्तर पर महासचिवों, राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के साथ कर चुके हैं अलग-अलग बैठकें, नड्डा पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक, बैठक का उद्देश्य भी चुनाव और चुनावी राज्यों की स्थिति का लिया जाएगा फीडबैक
Next article
‘पायलट आ रहा है’, टोंक के बाद अब बांदीकुई के हर चौराहे पर लगे बैनर-पोस्टर: मरूधरा में सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कैंप में घमासान तेज, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर धड़ों में बंटी कांग्रेस, टोंक के बाद अब बांदीकुई में लगे ‘पायलट आ रहा है’ के पोस्टर, बांदीकुई के प्रमुख चौराहों पर लगे पायलट के पोस्टर-बैनर, PCC महासचिव और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना की ओर से लगाए गए पोस्टर, बैनर पर लिखा है यूथ क्लब सेवा समिति बांदीकुई, बैनर में बांदीकुई के प्रमुख कांग्रेस नेताओं के फोटो नाम के साथ छपे, पायलट समर्थक अब खुलकर आ रहे सामने, सोशल मीडिया पर पायलट समर्थकों ने ‘#पायलट आ रहा है’ करवाया ट्रैड, पायलट के आवास पर भी मिलने वाले समर्थकों का लगा तांता,विधायक हरीण मीणा, वेद प्रकाश सौलंकी औऱ वीरेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों समर्थकों ने की मुलाकात
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img