पायलट को मिली लखीमपुर जाने की इजाजत, यूपी पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद आगे बढ़ रहा काफिला: दिल्ली से सीतापुर/लखीमपुर जा रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, गाजीपुर बॉर्डर के बाद जगह-जगह रोका जा रहा है सचिन का काफिला, हालांकि पायलट को यूपी सरकार की ओर से मिल चुकी है लखीमपुर जाने की इजाजत, लेकिन पुलिस उनके काफिले को किसी ना किसी बहाने रोक रही बार बार, यूपी पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर पायलट का बयान- आज जा रहे हैं सीतापुर/लखीमपुर, हम किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलकर बांटना चाहते हैं उनका दर्द, भाजपा ने हिंसक रवैया अपनाकर इस देश की लोकतांत्रिक परंपरा को तोड़ने का किया है प्रयास,किसान-किसानी है देश की रीढ़ की हड्डी, इस पर होने वाला प्रहार नहीं है स्वीकार’

पायलट को मिली लखीमपुर जाने की इजाजत
पायलट को मिली लखीमपुर जाने की इजाजत

Leave a Reply