img 20230107 172823
img 20230107 172823

देश में अभी सबसे ज्यादा अगर कोई सियासी सुर्खियों में है तो वह हैं राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस अपने पार्टी के ट्विटर हैंडल के जरिए लगातार उनकी यात्रा की तस्वीरें करती रहती पोस्ट, बीते रोज शुक्रवार को कांग्रेस ने की थी एक तस्वीर पोस्ट, जिसकों लेकर अब राहुल गांधी को खूब किया जा रहा है ट्रोल, जिसके चलते कांग्रेस ने कुछ ही घण्टों में उस तस्वीर को कर दिया डिलीट, इस तस्वीर में राहुल गांधी एक जनेऊधारी बच्चे का हाथ पकड़कर चलते हुए दिख रहे, दरअसल उस बच्चे ने गलत तरीके से धारण किया हुआ था जनेऊ, हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति साधारणतया बाएं कंधे से दाईं तरफ करता है जनेऊ धारण, किसी परिजन का अंतिम संस्कार करते समय ही इसे उल्टी दिशा में किया जाता है धारण, ऐसे में बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसे सस्ती राजनीति का हिस्सा बताते हुए लिखा- ‘4 डिग्री तापमान में राजनीति के लिए एक बच्चे को कपड़े उतार के घुमाना कर सकता है एक बेशर्म ही,’ ऐसे ही कई और यूजर्स ने भी राहुल गांधी पर कसे तंज, जबकि इस फ़ोटो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- कैसे रुकें कदम, जब साथ हो आजाद से एक मासूम कदमों का, भारत जोड़ो यात्रा मुसीबतों की बेड़ियां पिघला चुकी है,’ बवाल के बाद इस ट्वीट को कर दिया गया डिलीट

Leave a Reply