‘बिना अधिकृत परमिशन के फोन नहीं हो सकता टेप’, राजस्थान में ऑडियो टेप पर गर्माई सियासत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- इस तरह फोन टेप करने का नहीं है किसी को अधिकार, गृह विभाग से लेनी पड़ती है परमिशन, ऑडियो की नहीं है कोई ऑथेंटिसिटी, गहलोत और पायलट का आपसी झगड़ा है जगजाहिर, इस मामले में जबरदस्ती लाया गया है बीजेपी को, लोकतंत्र की गरिमा को गिराने वाला है इस तरह का व्यवहार

Leave a Reply